वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीआर थ्री में जिले के सफल 961 शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है. उन सभी को 15 से 31 मई के बीच अपने-अपने विद्यालयों में योगदान देना है. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है. जिन शिक्षकों को पहले ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिल चुका है. उन्हें अब विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र दिया जायेगा. जबकि, जिन शिक्षकों को अब तक कोई पत्र नहीं मिला है. उन्हें तीनों दस्तावेज औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र दिया जायेगा. उन दस्तावेजों का वितरण मंगलवार से सभी बीआरसी में किया जायेगा. इस बाबत जिला स्थापना शाखा से संबंधित बीईओ को दस्तावेज प्राप्त करने होंगे. शिक्षकों के योगदान के बाद तकनीकी पोर्टल पर भी उनका विवरण दर्ज करना अनिवार्य होगा. इसे लेकर प्रधानाध्यापक को हस्ताक्षरित मूल योगदान प्रपत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र की छायाप्रति स्थापना कार्यालय को जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है