दूसरी तरफ पीजी जूलॉजी विभाग में गेट सीट के नाम पर रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन लिये जाने का मामला चर्चा में है. इसे लेकर विभाग के वरीय शिक्षक ने विवि में आवेदन देकर शिकायत की है कि नियम के विरुद्ध जाकर रिसर्च वर्क में नामांकन लिया गया है. वहीं, कुछ विद्यार्थी ने भी परीक्षा नियंत्रक को आवेदन देकर जूलॉजी विभाग में हुए नामांकन को गलत बताया है. मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि पूरे मामले को कुलपति के समक्ष रखा जा रहा है. आदेश के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है