-नगर निगम लीज पर लेगी जमीन, 7.5 एकड़ जमीन पर बनेगा प्लांट-गंगा, सहायक नदियां, तालाब, कुओं व आबादी से दूर प्लांट बनाने का निर्णय
ब्रजेश, भागलपुरनगर निगम ने शहर का दूसरा बड़ा मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर(एमआरएफ) के साथ कंपोस्ट प्लांट के निर्माण का फैसला लिया गया है. पहला कंपोस्ट प्लांट भूतनाथ मंदिर रोड पर है. इधर, कंपोस्ट प्लांट के साथ मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के लिए निगम 7.5 एकड़ जमीन लीज पर लेगा. दोनों के लिए अगल-अलग जमीन ली जायेगी. इसमें कंपोस्ट पीट के लिए 4.5 एकड़ एवं एमआरएफ के लिए 03 एकड़ जमीन शामिल है. निगम प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है. यह अगर शहर के बाहर भी मिलेगा और मापदंड पर फीट बैठेगा, तो उसका लीज एग्रीमेंट कर लिया जायेगा. निगम ने इसके लिए अल्पकालीन आमंत्रण सूचना जारी की है.गंगा और उसकी सहायक नदियों से आधा किमी दूर रहेगा प्लांट
निगम प्रशासन ने तय किया है कि नया निर्माण गंगा और सहायक नदियों से आधा किमी दूर हो. यही नहीं, निगम ने यह भी फैसला लिया है कि अन्य नदियों से 100 मीटर, तालाब से 200 मीटर और राजमार्गों, आवास स्थलों, सार्वजनिक उद्योगों व जल आपूर्ति कुओं से 200 मीटर की दूरी पर प्लांट बनेगा.जमीन को लीज पर लेने से पहले निगम रखेगा इन बातों का ध्यान
-जमीन पर वाहन जाने के लिए कम से कम 16 फीट चौड़ा स्पष्ट रास्ता होना चाहिए. भूमि पर किसी प्रकार का कोई बकाया नहीं रहे. भूमि के ऊपर हाइटेंशन तार नहीं हो. जमीन दलदली व जलजमाव से ग्रसित नहीं हो. जमीन कम से कम 10 वर्षों के लिए लीज ली जायेगी. लीज की स्थिति में प्रत्येक 3000 वर्गफीट का किराया अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति माह देगा.शहर से कचरे का होगा निपटान और तैयार होगा बड़े पैमाने पर खाद
कंपोस्ट प्लांट के साथ फैसिलिटी रिकवरी सेंटर स्थापित होने से शहर के ठोस अपशिष्ट कचरे की प्रोसेसिंग और निपटान हो सकेगा. यानी, कूड़े की समस्या काफी हर तक दूर हो जायेगी. शहर में गीले कचरे से खाद बनाने का काम होगा. 21 दिन में खाद तैयार होगी. वहीं, कचरा प्रबंधन को लेकर इस व्यवस्था के लागू होने से कचरे का अलग-अलग कर निपटान हो सकेगा. वहीं, प्लांट से बनने वाली खाद का प्रयोग संबंधित वार्ड के पार्कों व ग्रीन बेल्ट में किया जायेगा. वहीं, बिक्री भी की जायेगी.28 अप्रैल को खुलेगी निविदा, चयनित भूस्वामी के साथ होगा करार
कंपोस्ट पीट के साथ फैसिलिटी सेंटर की जमीन के लिए जारी निविदा का तकनीकी बिड 28 अप्रैल को खोली जायेगी. इसके बाद वित्तीय बिड खोल कर जमीन का चयन होगा फिर करार किया जायेगा. इससे पहले 21 अप्रैल को प्री-बिड मीटिंग निगम के सभागार में होगी.
कोट
ठोस अपशिष्ट कचरे का प्रोसेसिंग और निपटान के लिए कंपोस्ट प्लांट के साथ मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए लीज पर जमीन ली जायेगी. इसके लिए कुछ शर्त निर्धारित की गयी है.आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारीनगर निगम, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है