– स्नीफर डॉग व हैंड मेटल डिटेक्टर से किया जा रहा चेक- खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने बाहर से आ रहे खिलाड़ियों की सुविधा के लिये आरपीएफ की टीम सक्रिय
वरीय संवाददाता, भागलपुर
खेलो इंडिया आयोजन, वक्फ संशोधन बिल व पहलगाम की घटना के मद्देनजर भागलपुर रेलवे स्टेशन व परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शनिवार को प्लेटफॉर्म पर सभी यात्रियों के सामानों को स्नीफर डॉग से चेक कराया गया. आरपीएफ की एक टीम स्नीफर डॉग व हैंड मेटल डिटेक्टर मशीन से सामानों को चेक कर रहे थे. चार मई से शुरू हो रहा खेलो इंडिया गेम्स को लेकर बाहर से आ रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की टीम चौकस थी.खेलो इंडिया गेम्स के लिए स्टेशन परिसर में माइकिंग की व्यवस्था की गयी है.
एक नंबर प्लेटफॉर्म में बने वीआइपी लाउंज में खिलाड़ियों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन की ओर से टीम की तैनाती की गयी है. स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने के लिये ई-रिक्शा, रिक्शा व अन्य गाड़ियां को एक जगह जमा नहीं होने दिया जा रहा है. इतना ही नहीं दोनों मुख्य गेट को खाली रखा गया था ताकि बाहर से आये खिलाड़ियों को परेशानी न हो. आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरि ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल व पहलगाम की घटना को लेकर यह सुरक्षा बढ़ायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है