प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को मालदा डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा, रोशनी व्यवस्था, ट्रेनों के ठहराव और कांवरियों की सुविधाओं की समीक्षा की. सीनियर डीसीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्टेशन पर कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. कहा कि मेले के दौरान स्टेशन पर लगातार साफ-सफाई बनी रहनी चाहिए और यात्रियों की भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जाना चाहिए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. श्रावणी मेला में हर दिन हजारों की संख्या में कांवरिये रेलवे स्टेशन से आ-जा रहे हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा की गयी व्यवस्था कांवरियों को सुविधा दे रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है