22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.विवि कर्मियों से 24 घंटे के अंदर सेवा संपुष्टि मांगी गयी

टीएमबीयू, संबंधित इकाई, पीजी विभाग व कॉलेजों के कर्मचारियों को प्रोन्नति दी जायेगी. इसे लेकर विवि में आवेदन लिया जा रहा है

भागलपुर टीएमबीयू, संबंधित इकाई, पीजी विभाग व कॉलेजों के कर्मचारियों को प्रोन्नति दी जायेगी. इसे लेकर विवि में आवेदन लिया जा रहा है. साथ ही उन कर्मचारियों से सेवा संपुष्टि की विवरणी 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसे लेकर शनिवार को रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने पत्र जारी किया है. पीजी विभागों व कॉलेजों को पत्र भेजा गया है.

दूसरी तरफ प्रोन्नति से संबंधित आवेदन लेने की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है. इस बाबत रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी की है. जारी पत्र में रजिस्ट्रार ने कहा कि विवरणी में कर्मचारियों को नाम, पद का नाम, नियुक्ति पत्र कार्यालय आदेश, नियुक्ति की तिथि, योगदान की तिथि, स्वीकृत पद की छायाप्रति देने होंगे. कहा कि कुछ कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि नहीं होने के कारण आवेदन करने में परेशानी आ रही है. उन कर्मियों के अनुरोध पर आवेदन लेने की तिथि बढ़ायी गयी है. निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. बता दें कि इससे पहले विवि ने 12 से 20 अप्रैल तक प्रोन्नति के लिए आवेदन लेने की समय सीमा तय किया था.

वहीं, विवि में कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि प्रोन्नति को लेकर अर्हता अबतक निर्धारित नहीं की गयी है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की तृतीयवर्गीय कर्मचारियों में प्रोन्नति मिलना है. ऐसे में कुछ कर्मचारी है, जो मैट्रिक पास या नन मैट्रिक है. कैसे तृतीय वर्गीय में प्रोन्नति दिया जायेगा. कुछ कर्मचारियों का कहना था कि कम से कम इंटर पास होने पर ही चतुर्थ से तृतीयवर्गीय कर्मचारी के लिए अर्हता होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel