शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व गर्भवती होने पर प्रेमी के फरार होने का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने मुंगेर जिला के तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने युवती को 164 का बयान के लिए न्यायालय भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवती को इंदिरा नगर भगलपुरा निवासी अमित कुमार से प्रेम-प्रसंग था. इस दौरान युवक शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब युवती दो माह की गर्भवती हो गई तो युवक शादी से इनकार कर दिया और युवती को छोड़कर फरार हो गया. जब युवती के परिजन युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह दो माह में शादी करने के लिए कहा था, लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी उसने शादी नहीं की. अब लड़की शादी के लिए दबाव बनाती है तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता है. इसके बाद युवती ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने युवती का मेडिकल जांच एवं बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेज दिया. युवक की गिरफ्तारी के लिए उसके भगलपुरा स्थित घर सहित अन्य ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन युवक फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है