गोराडीह.
थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की का शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गोराडीह थाना में आवेदन देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लड़की ने अपने आवेदन में बताया है कि आरोपी युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया लेकिन बाद में शादी से मुकर गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में गोराडीह थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष आदर्श कुंदन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.बस से घायल महिला की हालत गंभीर, बेटी ने किया संचालक पर केस
भागलपुर-कोतवाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला के मामले में शुक्रवार को पीड़िता की पुत्री ने गोराडीह थाना में बस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि दुर्घटना के बाद बस संचालक ने इलाज के लिए किसी भी तरह का मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया. पीड़िता की पुत्री ने बताया कि बस की लापरवाही से उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई लेकिन संचालक की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गयी. इधर, घायल महिला की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों द्वारा उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया है. बता दें कि गुरुवार को गोराडीह के पहाड़िया स्थान के निकट अनियंत्रित बस ने महिला को ठोकर मार दी थी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बस संचालक तथा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है