28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शाहकुंड की छात्रा ने विशिष्ट अंक प्राप्त कर किया गौरवान्वित

शाहकुंड मुख्य बाजार की छात्रा रिया कुमारी इंटर कला के सभी पांच विषयों में विशिष्ट अंक प्राप्त कर शाहकुंड का नाम गौरवान्वित की है.

शाहकुंड मुख्य बाजार की छात्रा रिया कुमारी इंटर कला के सभी पांच विषयों में विशिष्ट अंक प्राप्त कर शाहकुंड का नाम गौरवान्वित की है. छात्रा रिया टीएनबी कॉलेज की छात्रा है. छात्रा ने शाहकुंड से भागलपुर की दूरी तय कर और सेल्फ स्टडी से इस मुकाम को हासिल की है. छात्रा की मां रुबी देवी शाहकुंड में किराना दुकान चलाती हैं. छात्रा के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ चुका है. छात्रा ने इस कामयाबी का श्रेय मां को दी. छात्रा बीपीएससी की परीक्षा पास कर सरकारी सेवा में जाना चाहती है. छात्रा को 399 अंक प्राप्त हुए हैं. छात्रा की इस कामयाबी पर शिक्षक भूपेंद्र कुमार सहित गणमान्य लोगों ने हौसला अफजाई की.

अबजूगंज में उत्क्रमित उमावि के बच्चों ने पायी सफलता

इंटर परीक्षा का परिणाम निकलने के बाद सुलतानगंज में बच्चों ने सफलता पायी है. नप क्षेत्र अबजूगंज में उत्क्रमित उमावि के बच्चों ने बिना शिक्षक के परचम लहराया है. स्कूल प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि साइंस विषय में 25 प्रथम, 18 द्वितीय व तीन तृतीय स्थान प्राप्त किया. आर्ट्स विषय में 15 बच्चों में प्रथम स्थान एक, द्वितीय पांच व तृतीय श्रेणी में छह बच्चे उत्तीर्ण हुए. उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विषय में एक भी शिक्षक की बहाली नहीं हुई है. बिना शिक्षक के बच्चों ने परीक्षा दी. मवि के शिक्षक ने पढ़ाई की करायी. अविलंब शिक्षक के रिक्ति को पूरा करने की मांग की गयी.

मुखिया की बेटी सोनी बास्की को 88.8 फीसदी अंक मिले

पीरपैंती राजगांव पंचायत की मुखिया संतोषी मुर्मू की बेटी सोनी बास्की 12वीं की परीक्षा में 88.8 प्रतिशत अंक हासिल की है. सोनी बास्की ने एसटी माइकल बालिका उच्च विद्यालय गोखिला से परीक्षा दी थी. मां संतोषी मुर्मू, पिता लाला बास्की व नीलम देवी ने मिठाई खिला कर बच्ची का साहस बढ़ाया. बीडीओ अभिमन्यु कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी, जिप परवेज आलम सहित कई लोगों ने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना व बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel