22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जिस तरह सूरज का उगना तय है, उसी तरह भागलपुर से कमल का खिलना तय : शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित.

– प्रेस वार्ता में कहा, पार्टी का सिपाही हूं, पार्टी जो जिम्मेवारी देती है करता हूं पालन वरीय संवाददाता, भागलपुर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहलगाम में धर्म व कलमा पूछ पाकिस्तान व आइएसआइ ने घटना को अंजाम दिया था, उसका करारा जवाब सेना ने दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान व आतंकवाद की कमर तोड़ कर रख दिया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि ऐसी हरकत कभी नहीं करना नहीं तो और भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार को भागलपुर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना की जांबाजी ने एटमी मुल्क कहने वाले की हेकड़ी निकाल दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सेना के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है, देश की जनता बिहार में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देगी. हुसैन ने कहा कि यह वॉर नहीं था सिर्फ स्ट्राइक था, अगर वॉर का एलान कर दिया गया होता पाकिस्तान खत्म हो गया होता. ऑपरेशन सिंदूर में भारत को मिली सफलता की वजह से विपक्षियों में सियासी हलचल तेज हो गयी है. अब सरकार और भारतीय सेना के विरुद्ध भ्रामक और झूठी अफवाहों को फैलाने में जुट गये हैं. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सही और सच्ची जानकारी के लिए सरकार और भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट से लोग प्राप्त करें. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. पिछले तीन चुनाव से भागलपुर में कमल नहीं खिल पाया है लेकिन इस बार के भागलपुर से कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह सूरज का उगना तय है, उसी तरह भागलपुर से कमल का खिलना तय है. भागलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कि पार्टी का सिपाही हूं, पार्टी जो जिम्मेवारी देती है उसका पालन करता हूं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो केंद्रीय मंत्री हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वाे विधानसभा चुनाव लड़ते हैं यह अच्छी बात है. साथ ही कहा कि कौन कहां से लड़ेगा यह एनडीए घटक दल का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, दिलीप मिश्रा, जिला मुख्य प्रवक्ता प्रदीप जैन, नीतू चौबे, माला सिंह, आलोक सिंह बंटू, प्राणिक वाजपेयी, सुमन भारती सहित पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel