भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर भागलपुर आने का न्यौता दिया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से टीएमबीयू में अमर शहीद तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा के अनावरण का आग्रह किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान उनसे विक्रमशिला विश्वविद्यालय परिसर के भ्रमण के लिए भी आमंत्रण दिया. आमंत्रण स्वीकार करने के साथ राष्ट्रपति ने कहा कि भागलपुर आने के लिए जरूर प्रयास करेंगी. सैयद शाहनवाज हुसैन ने उन्हें भागलपुर के ऐतिहासिक महत्व के संबंध में पूरी जानकारी दी. बताया कि अंग प्रदेश का इतिहास महाभारत व रामायण काल से जुड़ा हुआ है. श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेकर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करते हैं. विश्व स्तर पर सिल्क सिटी भागलपुर का अपना एक अलग महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है