सुलतानगंज.
सीडीपीओ किरण कुमारी ने चार आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को शोकॉज किया है. केंद्र संख्या 05, 118, 85 व 172 की सेविकाओं को एफआरएस नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. कहा गया है कि विगत पांच माह से आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर लाभुकों का एफआरएस व ई-केवायसी करने हेतु बार-बार निदेशित किये जाने के बावजूद कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. ई-के वायसी नहीं करने के कारण टीएचआर वितरण में पारदर्शिता नहीं आ रही है. प्रतीत होता है कि आपके द्वारा योग्य लाभुकों को टीएचआर वितरण नहीं किया जा रहा है. राशि की गबन की जा रही है, जो घोर अनियमितता का द्योतक है. लापरवाही पूर्ण कार्य के कारण टीएचआर राशि की वसूली करते हुए तत्काल प्रभाव से मानदेय स्थगित करते हुए चयनमुक्ति की अनुशंसा की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है