भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने गुरुवार को सन्हौला प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीईओ ने पाया कि छह स्कूलों में एलपीजी की बजाय कोयला पर मध्याह्न भोजन बन रहा है. मामले में छह स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से शोकॉज किया गया. डीईओ के निर्देश पर डीपीओ एमडीएम ने सन्हौला प्रखंड के मध्य विद्यालय अगैया, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला सनोखर हाट, मध्य विद्यालय हुकमा, मध्य विद्यालय उचरिया, मध्य विद्यालय साहूपाड़ा व प्राथमिक विद्यालय खजुरिया के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा. जारी पत्र में कहा कि एलपीजी से ही मध्याह्न भोजन को तैयार करें. सभी विद्यालय को पूर्व में ही गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है. कोयला का प्रयोग अत्यंत गंभीर मामला है. यह दर्शाता है कि मध्याह्न भोजन के संचालन में अनियमितता बरती जा रही है, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है. सभी छह स्कूलों के प्रधानाध्यापक से 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. दोबारा ऐसा करने पर विभागीय निर्देश का अवहेलना को लेकर अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी. मामले में सन्हौला प्रखंड साधन सेवी को शोकॉज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है