27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पेंडिंग रिजल्ट मामले में मारवाड़ी कॉलेज व महादेव सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को शोकॉज

मारवाड़ी कॉलेज में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने के बाद विवि प्रशासन एक्शन के मूड में है.

मारवाड़ी कॉलेज में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने के बाद विवि प्रशासन एक्शन के मूड में है. साथ ही महादेव सिंह कॉलेज के 35 छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट को भी गंभीरता से लिया है. इस बाबत विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार को आदेश दिया कि दोनों कॉलेजों के प्राचार्य को शोकॉज करते हुए दो दिन के अंदर छात्रों के समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई करें. ऐसा नहीं करने पर परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई की जायेगी. उधर, परीक्षा नियंत्रक ने मामले में मारवाड़ी व महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य को शोकॉज किया गया है. पेंडिंग रिजल्ट को लेकर 24 घंटे के भीतर स्पष्ट विवरण के साथ पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है. सूत्रों के अनुसार पूरे मामले को लेकर कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने परीक्षा नियंत्रक को भी शोकॉज किया है. उनसे भी 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था. विवि सूत्रों के अनुसार परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने भी रजिस्ट्रार कार्यालय में जवाब भेज दिया है.

परीक्षा विभाग की शिकायत काफी आ रही – रजिस्ट्रार

रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि परीक्षा विभाग की शिकायतें काफी आ रही है. कई बार परीक्षा नियंत्रक से स्पष्टीकरण भी पूछा जा चुका है, लेकिन संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हो रहा है. आने वाले समय में परीक्षा विभाग की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो परीक्षा नियंत्रक पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विद्यार्थी परेशान –

बीते मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज के स्टाफ रूम में तोड़फोड़ की थी. कॉलेज के छात्र कृत कृष्ण ने बताया था कि सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन में इंटरनल की परीक्षा दी थी, लेकिन कॉलेज ने उन्हें अनुपस्थित कर दिया, जिस कारण रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. फिर स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में फिर से इंटरनल परीक्षा दी. कॉलेज ने फिर से अनुपस्थित दिखाया. ऐसे में उन्हें सेमेस्टर वन में फेल कर दिया गया. वहीं, महादेव सिंह कॉलेज के 35 छात्र-छात्राओं में परीक्षा में किसी को अनुपस्थित, तो किसी का विषय बदल दिया, जिस कारण सभी का रिजल्ट पेंडिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel