प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
सुलतानगंज. श्रावणी मेला में महज पांच दिन बचा है लेकिन सड़क की दयनीय हालत बनी है. यदि समय रहते दुरुस्त नही किया गया तो कांवरिया को परेशानी झेलनी तय माना जा रहा है. स्थानीय लोगो ने बताया कि शिव भक्तों का आगमन शुरु हो गया है, सुलतानगंज में सुविधा को लेकर काम बाकी है, समय कम है. आनन-फानन की व्यवस्था से कांवरिया को संतुष्ट होना पड़ेगा. आर्यन कुमार व सन्नी चौधरी आदि ने बताया कि स्टेशन रोड का हाल अब तक बेहाल है.अपर रोड चौक से कृष्णगढ़ तक हल्की बारिश में भी जलजमाव होने से परेशानी है. खासकर पेयजल,रौशनी,शौचालय,चेजिंग रूम,अमानती घर,सुरक्षा,ट्रैफिक,साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था समय पूर्व बहाल करने की जरूरत है. ताकि कांवरिया को सुविधा बेहतर मिल सके.छात्र नेता सन्नी चौधरी ने बताया कि पूरा शहर और सड़क पूरी तरह से बदहाल व्यवस्था में हैं. समय पूर्व काम को पूरा करने की जरूरत है.वही आषाढ़ शुक्ल पक्ष के पवित्र दशमी तिथि को विभिन्न प्रांत के हजारों कांवरिया पवित्र उत्तर वाहनी गंगा जल लेकर बाबाधाम को रवाना हुए.कांवरिया का आगमन सुलतानगंज में शुरू हो गया है. लेकिन मुख्य पथ अपर रोड़ में नाला निर्माण पूरा नही हो पाया है. निर्माण को लेकर निकले छड़ व जलजमाव समय पूर्व दुरूस्त नही किया गया तो आगामी पांच दिन बाद काफी संख्या में आनेवाले कांवरियों को परेशानी हो सकती है.लोगो ने कार्य को मेला उद्घाटन के पूर्व पूरा किये जाने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है