21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला 2025: लाल कारपेट पर चलकर बाबाधाम जाएंगे कांवरिया, सुल्तानगंज में इसबार यह है तैयारी…

श्रावणी मेला 2025 की तैयारी सुल्तानगंज में शुरू कर दी गयी है. कांवरियों के लिए लाल कारपेट बिछाए जाएंगे जिससे पक्की पथ पर कांवरियों के पैर धूप में नहीं जलेंगे. समीक्षा बैठकों का दौर भी जारी है.

शुभंकर, सुल्तानगंज: श्रावणी मेला 2025 की शुरुआत जुलाई महीने में होने वाली है. सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ पर अब तैयारी शुरू हो गयी है. बिहार में श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठकें शुरू हो गयी हैं. कई कामों के लिए टेंडर भी नगर परिषद ने निकाल दिया है. सुल्तानगंज में पक्का पथ पर लाल कारपेट बिछाया जाएगा ताकि कांवरियों को पैदल चलने में सहूलियत हो.

श्रावणी मेले की तैयारी शुरू

श्रावणी मेले की तैयारी सुल्तानगंज में शुरू हो गयी है. जहां से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर शिवभक्त बाबाधाम देवघर रवाना होते हैं. सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने सामग्री आवंटन को लेकर डिमांड लिस्ट भी भेजा है. मंगलवार को पीएचइडी के कार्य की समीक्षा बैठक भी होनी है.

ALSO READ: Video: ’78 के लालू और 77 साल के मंगनीलाल…’ जदयू ने वीडियो के जरिए राजद नेतृत्व पर बोला हमला

कांवरिया पथ पर लाल कारपेट बिछेगा

कांवरिया पथ पर तीखी धूप में कांवरियों को चलने में दिक्कत नहीं आए, इसे लेकर लाल कारपेट बिछाने की तैयारी है. मुख्य मेला क्षेत्र की पक्की सड़क पर यह बिछाया जाएगा. नगर परिषद के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कारपेट बिछाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. पूर्व में सड़क पर दी गयी उजला पट्टी उखड़ गयी है. कारपेट बिछाकर स्प्रिंकल मशीन से पानी का भी छिड़काव किया जाएगा.

नमामि गंगे घाट पर भी तैयारी शुरू

सुल्तानगंज में नमामि गंगे घाट पर भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. धर्मशाला की साफ-सफाई, सीढ़ी घाट पर शेड मरम्मत का काम भी कराया जाएगा. 25 जून डेडलाइन तय की गयी है. समय से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ ने श्रावणी मेला के कार्यों की समीक्षा भी की.

डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट

बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि मेला की तैयारी को लेकर हर जगह काम शुरू किया गया है. पीएचइडी ने शौचालय मरम्मत का काम शुरू करने की जानकारी दी. चापाकल की भी लिस्ट मांगी गयी है. मंगलवार को समीक्षा बैठक होगी और रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी. इधर, सोमवार से सुल्तानगंज में नाला उड़ाही का काम तेजी से शुरू हो गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel