22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: सुलतानगंज गंगा घाट का देखिए नजारा, दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की उमड़ी भीड़

Shravani mela 2025: सावन की दूसरी सोमवारी के दिन सुलतानगंज गंगा घाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ी रही. रविवार को भी डेढ़ लाख से अधिक शिवभक्त गंगाजल भरकर बाबाधाम रवाना हुए हैं.

शुभंकर, सुलतानगंज: सावन की दूसरी सोमवारी के दिन सुलतानगंज गंगा घाट पर शिवभक्तों का सैलाब दिखा. सोमवार को गंगाजल भरने के लिए कांवरियों का हुजूम रविवार से ही अजगैबीनगरी में जमा हुआ. डेढ़ लाख से अधिक कांवरियों ने रविवार को गंगा स्नान किया और पवित्र जल भरकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए. बोल बम के जयकारे सुलतानगंज से लेकर बाबाधाम के बीच कांवरिया पथ पर गूंज रहे हैं.

रविवार को डेढ़ लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम गए

सावन की दशमी तिथि रविवार को रात नौ बजे तक 1,63,214 शिवभक्त बाबाधाम गये. सोमवार की अहले सुबह से ही शिवभक्तों का हुजूम सुलतानगंज में और बढ़ने लगा. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कांवरिया की भारी भीड़ देखी गयी. गंगा जल लेकर देवघर जाने का सिलसिला जारी है.

ALSO READ: बिहार में बाढ़ से तबाही के मिले संकेत, हाई अलर्ट पर रखे गए कई जिलों के अफसर

रातभर कांवरियों का जत्था पहुंचता रहा सुलतानगंज

मौसम सुहावना होने से कांवरिया में उत्साह देखा गया. सरकारी आंकड़ा कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रात नौ बजे तक साधारण कांवरिया एक लाख, 63 हजार, 214 व डाकबम 6338 ने गंगा जल लेकर बाबाधाम को रवाना हुए. रातभर कांवरियों का जत्था सुलतानगंज आकर यहां से देवघर रवाना होता रहा.

Whatsapp Image 2025 07 21 At 7.26.40 Am
सुलतानगंज नमामि गंगे घाट

नमामि गंगे घाट पर कांवरियों का हुजूम

सोमवारी को लेकर कांवरिया का आगमन जारी है. नमामि गंगे घाट पर कांवरियों का हुजूम जमा है.

Whatsapp Image 2025 07 21 At 7.26.40 Am 1
सुलतानगंज नमामि गंगे घाट

डाकबम बनकर बाबाधाम जाने का जबरदस्त उत्साह

इसबार डाकबमों की भी विशेष धूम दिखी है. डाकबम बनकर बाबाधाम जाने का जबरदस्त उत्साह देखा गया. प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार 6338 डाकबम प्रमाण रविवार शाम चार बजे तक जारी किए गए जिसमें 538 महिलाएं शामिल हैं.

Whatsapp Image 2025 07 21 At 7.26.39 Am 1
सुलतानगंज नमामि गंगे घाट

रविवार को मुसलाधार बारिश ने बढ़ायी चुनौती

रविवार की सुबह ही सुलतानगंज में मुसलाधार बारिश जब हुई तो कांवरियों का उत्साह और चरम पर दिखा. वहीं दूसरी ओर बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे तो सुलतानगंज में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना बड़ा चैलेंज बन गया. मेला रूट यानी पैदल मार्ग पर वाहन का प्रवेश वर्जित रखा गया है.

Whatsapp Image 2025 07 21 At 8.09.28 Am 1
सुलतानगंज नमामि गंगे घाट
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel