Shravani Mela: बिहार में श्रावणी मेले की शुरूआत से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर खास तैयारी की जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पहले से ही खास इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि, करीब एक महीने तक विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला लगा रहता है, जिसकी शुरूआत जल्द होगी. वहीं, इस बार अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम (देवघर) जाने वाले कांवड़ियों की सहूलियत का खास ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि, अजगैवीनाथ धाम से झारखंड सीमा तक सड़क चकाचक होगी. इसके साथ ही इस मार्ग में जितने भी गड्ढे हैं, उन्हें भरे जायेंगे. बड़ी तैयारी इसे लेकर की जा रही है.
इस बार श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी !
खबर की माने तो, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल बांका ने इस कार्य को लेकर निविदा जारी कर दी है. 27 जून को ठेकेदार का चयन होगा. जानकारी के मुताबिक, मरम्मत कार्य अजगैवीनाथ धाम से तारापुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन और दर्दमारा तक स्टेट हाईवे- 22 को झारखंड सीमा तक किया जाएगा. कांवड़िया पथ को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. हालांकि, इस काम को श्रावणी मेले की शुरूआत से पहले पूरा कर लिया जाएगा. कावड़िया पथ पर रैन कट रिपेयरिंग, गंगा बालू बिछाने, पानी छिड़काव सहित अन्य काम किए जायेंगे.
इस सड़क के भी चौड़ीकरण की थी योजना
वहीं, खबर यह भी है कि, अजगैवीनाथ धाम से झारखंड सीमा के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाना है. इसकी चौड़ीकरण फोरलेन जितनी की जानी है. करीब 385 करोड़ 87 लाख से चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य कराने के लिए पथ निर्माण विभाग, बांका की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी, जिसको विभाग ने निरस्त कर दिया है. इस पर काम को लेकर आगे अपडेट कब आयेगा, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन, कहा जा रहा है कि, अगर यह प्रोजेक्ट पूरा होता तो, अजगैवीनाथ धाम और झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.