श्रावणी मेला में 17 दिन शेष है. प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के बाद हर विभाग के कार्य में तेजी आयी है. तैयारी का प्रगति रिपोर्ट हर दिन ली जा रही है. सभी विभागों का दावा है कि ससमय काम पूरा कर देगे. रविवार की बारिश से काम प्रभावित हुआ. कच्चा कांवरिया पथ सुलतानगंज से माल तेघड़ा तक का हिस्सा भागलपुर जिले में पड़ता है.
पथ पर बालू बिछाने का काम कुछ जगहों पर चल रहा है. पीएचइडी विभाग श्रावणी मेला में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था का काम तेजी से शुरू किया है. डीएम के निरीक्षण में विभाग के अभियंता को कई निर्देश दिया गया था. नप के ईओ ने कहा कि कांवरिया सुविधा को लेकर नप की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं में कमी नहीं होगी.बनाया जायेगा पांच अस्थायी फ्यूज कॉल सेंटर
श्रावणी मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा को दूर करने व आपात स्थिति से निबटने के लिए पांच स्थानों पर फ्यूज कॉल सेंटर बनाया जायेगा. हर केंद्र पर कर्मी तैनात होंगे. पूर्व के वर्ष में 800 दुकानदार मेला में बिजली कनेक्शन लिये थे. इस बार एक सप्ताह पूर्व सभी दुकानदारों को बिजली कनेक्शन का रसीद कटा लेने का निर्देश दिया गया है.कच्चा कांवरिया पथ रहेगा रौशन
पूरा कच्चा कांवरिया पथ इस बार विद्युत से रौशन रहेगा. विभाग ने इसकी तैयारी कर रखा है. एसडीओ ने कहा कि एलटी मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है. 45 ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस का कार्य पर प्रगति पर है. चार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ायी जायेगी. दो-दो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रिजर्व में रहेंगे. मेला क्षेत्र में 11 हजार तार को कवर तार में बदला जा रहा है. मेला उद्घाटन के पूर्व सारे काम पूरा कर लेने की बात कही गयी. मेंटनेंस कार्य को लेकर रविवार को पांच घंटा बिजली काटी गयी, जिससे लोगों को परेशानी हुई. विभाग के अधिकारी ने बताया कि मेंटनेंस कार्य को लेकर पांच जुलाई तक टाउन वन व टाउन टू की बिजली बाधित रहेगी. लोगों से आवश्यक कार्य 10 बजे दिन के पूर्व कर लेने की अपील की गयी है. मेला क्षेत्र की सड़क की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने काम पूरा होने पर संशय व्यक्त किया है, लेकिन डीएम ने संबंधित अभियंता को मेला के पूर्व सभी सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. कांवरिया को असुविधा होने की शिकायत पर कार्रवाई होगी.डिप्टी चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने लिया स्टेशन का जायजा
सुलतानगंज स्टेशन पर हावड़ा से पहुंचे डिप्टी सीओएम ने निरीक्षण कर कई निर्देश दिया. प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने रविवार को सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पैनल बिल्डिंग सहित कई चीजों को देखा. कई दिशा निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है