Shrawani Mela 2025: बांका जिले के कांवरिया पथ श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान तेज पेट दर्द से पीड़ित एक कांवरिया की ईलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत कांवरिया की पहचान पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत खैरा-पुनपुन गांव निवासी लखन शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र श्यामनंदन शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद मृत कांवरिया की पत्नी किरण देवी, बहन प्रियंका कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार कांवरिया श्यामनंदन शर्मा गत 10 जुलाई को अपने घर से सुल्तानगंज के लिए निकले थे.
मृतक ने 11 जुलाई को गंगाजल भरकर कांवर यात्रा शुरू की थी
मृतक ने 11 जुलाई को गंगाजल भरकर कांवर यात्रा शुरू की थी. रविवार को अबरखा के निकट से तेज पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार व डॉ आनंद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर उन्हें सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया था. जहां ईलाज के दौरान कांवरिया की मौत हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार उनके पाचन तंत्र में गंभीर परेशानी हो रही थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि गत शनिवार को भी कांवरिया पथ पर टंगेश्वर के समीप हार्ट अटैक से नवादा जिला के एक कांवरिया साकेत बिहारी की मौत हो गयी थी.
कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ
मनिहारी गंगा घाट परनिशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. रविवार देर शाम शुभारंभ हुआ. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व अतिपिछड़ा आयोग सदस्य तारकेश्वर ठाकुर, युवा राजद अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया. नगर मुख्य पार्षद ने कांवरिया समेत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर मुख्य पार्षद का सराहनीय कार्य है. कांवरिया को सेवा दे रहे है. उन्होंने बधाई दिया.