जगदीशपुर बाजार स्थित दुकानों में सेल टैक्स चोरी को लेकर अधिकारियों के छापेमारी की सूचना पर दुकानदारों में कार्रवाई का भय व्याप्त हो गया है. कुछ दुकानों में छापे पड़ने की जा रही चर्चा है. छापेमारी के भय से शनिवार को कई दुकानों के शटर बंद रहे. छापेमारी के लिए अधिकारियों के आने की सूचना मात्र से ही कई दुकानदार दुकानों का शटर गिरा कर रफूचक्कर हो रहे थे. शनिवार को जगदीशपुर में हाट का दिन रहता है. बावजूद इसके कई दुकानों के शटर गिरे रहे.
रॉबिन हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार
कहलगांव रॉबिन हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि शनिवार को सौर गांव के पास एमजीआर पुल के नीचे की गयी रॉबिन हत्याकांड मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आया अभियुक्त उसी गांव का सुनील, जयकरण ,कलूवा और अंकित है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि चोरी के सामान के बंटवारे व प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने से युवक की हत्या की गयी है. मुख्य सरगना फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. परिजन ने आवेदन में सुनील को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित सुनील ने ही रॉबिन को अपनी बाइक पर बैठा कर सौर गांव स्थित घटनास्थल पर ले गया था. घटना को अंजाम देने में छह लोग शामिल थे. मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा.बाइक सवार ने दूसरी बाइक में मारी ठोकर, दो घायल
नारायणपुर प्रखंड के एनएच-31 नारायणपुर चौक से दो मीटर पश्चिम दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी. रतवारा के दो व्यक्ति घायल हो गये. सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नारायणपुर निजी क्लिनिक पहुंचाया. सामने से ठोकर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया. ठोकर मारने वाला पसराहा की तरफ से नारायणपुर की ओर जा रहा था. रतवारा वाले मधुरापुर बाजार कर पहाड़पुर किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था. एसआई शिव कुमार राम ने बताया कि इलाज के लिए दोनों को अस्पताल भेजा गया है. एक घायल का नाम रतवारा के विपिन शर्मा का पुत्र नेल्सन मंडेला व दूसरा अन्य जख्मी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है