पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में बिहार टीम में शामिल भागलपुर की कृतिका आनंद ने रजत पदक जीता है. जिला वुशू संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि कृतिका आनंद ने छवान व शान जी गुन (नान चाकू) इवेंट में रजत पदक जीतकर भागलपुर समेत राज्य का नाम रौशन किया है. कृतिका मार्शल आर्ट्स अकादमी ऑफ अंग के मारवाड़ी व्यायामशाला यूनिट की खिलाड़ी है. इस सफलता पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ तपन घोष, डॉ शाहिद रजा जमाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार, राजीव रंजन, विक्रम सिंह, एजाज नसीम, कुमार प्रशांत, अंवरीश सिंह, मारवाड़ी व्यायामशाला के नंद किशोर पोद्दार, आशीष सर्राफ, कुमारी निकिता व मधु सिंह ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है