बबरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को देर रात मड़वा स्थान स्थित एक घर में छापेमारी कर गृहस्वामी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, दो खोखा, सात मोबाइल और 350 एमएल विदेशी शराब बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कुतुबगंज चौरसिया समिति निवासी कमलेश्वरी मोदी का पुत्र विरोट कुमार, मड़वास्थान महेशपुर निवासी प्रसादी यादव का पुत्र लालू यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव, मोहदीनगर निवासी गोपाल दास का पुत्र विभीषण कुमार दास, अलीगंज महेशपुर निवासी सुरेश साह उर्फ टुन्नू साह का पुत्र सुबोध प्रसाद साह, कुतुबगंज चौरसिया समिति निवासी अनिल चौरसिया का पुत्र सोनू कुमार और बांका जिला कुनैनी थाना निवासी बुलबुल यादव का पुत्र सचिन यादव शामिल है. यह कार्रवाई एसएसपी हृदयकांत के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में की गयी. अवैध शराब, हथियार, मादक पदार्थ व चोरी-छिनतई से संबंधित गुप्त सूचनाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत गठित विशेष टीम ने छापेमारी की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि विराट कुमार के घर पर छापेमारी की गयी, जहां से बरामदगी और गिरफ्तारियां हुईं. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी शराब पार्टी करने के बाद किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. इसी मकसद से सभी अपराधी उक्त स्थल पर एकजुट हुए थे. तीन अपराधियों का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास सभी आरोपितों पर बबरगंज थाना कांड संख्या 115/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में से कई का आपराधिक इतिहास भी है. कुतुबगंज चौरसिया समिति निवासी विराट कुमार बबरगंज थाना कांड संख्या 310/22 में पूर्व से ही नामजद है. मड़वास्थान महेशपुर निवासी लालू यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव एनडीपीएस एक्ट से जुड़ी बबरगंज थाना कांड संख्या 98/24 में संलिप्त है. वहीं अलीगंज महेशपुर निवासी सोनू कुमार सबौर थाना कांड संख्या 241/23 में नामजद आरोपित है. छापेमारी अभियान में बबरगंज के थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार, अनीशा राज व अन्य पुलिस बल भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है