बांका पथ परिवहन निगम के डेढ़ एकड़ जमीन की चहारदीवारी निर्माण कार्य को देखने के लिए बुधवार को निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य कार्य स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कार्य की गति धीमी व गुणवत्ता पर आपत्ति जतायी. उनके साथ भवन निर्माण निगम के डीजीएम, जेई व संवेदक भी साथ थे. क्षेत्रीय प्रबंधक ने डीजीएम व जेई से कहा कि यह काम धीमा व गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहा है. कार्य गुणवत्ता पूर्ण व तेजी से हो. बताया कि कई नयी बस आयी है, उसे सुरक्षित व सही रखने के लिए निर्माण कार्य जल्द पूरा हो. बताया कि निगम की डेढ़ फीट जमीन छोड़कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस बात की शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है