Smart Meter: भागलपुर जिले में 26 से 29 जून तक ऊर्जा ऐप के अपडेशन का काम होगा. इन चार दिनों तक रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा. बावजूद इसके अगर इस दौरान किसी उपभोक्ता का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उनकी बिजली नहीं कटेगी. यानी उनकी बिजली आपूर्ति चालू रहेगी.
26 जून से पहले रिचार्ज खत्म होने पर कटेगी बिजली
जानकारी के अनुसार ऐप को इसलिए अपडेट किया जाएगा, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल रिचार्ज समेत ऊर्जा मित्र ऐप से संबंधित अन्य सुविधाएं आसानी से मिल सके. यह जानकारी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र द्वारा दी गई है. हालांकि, 26 जून से पहले जिन उपभोक्ताओं का रिचार्ज खत्म होगा उनकी बिजली कट जाएगी. इसलिए जिनका बिजली रिचार्ज खत्म हो गया है वैसे उपभोक्ता 26 जून से पहले अपना बिल रिचार्ज करा लें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीन घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
बता दें कि मंगलवार को तार बदलने का कार्य चल रहा था. जिस कारण बरारी उपकेंद्र के डेडिकेटेड फीडर से जुड़े इलाकों की तीन घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. इस दिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कवर वायर बदलने का काम चलने की वजह से इस दौरान फीडर का शटडाउन लिया गया था.
इसे भी पढ़ें: गंगा की गोद में बसा रहस्यमय मंदिर, जहां आज भी गूंजती है गुरु वशिष्ठ की आस्था