वरीय संवाददाता, भागलपुर
रेल प्रशासन की ओर से भीखनपुर गुमटी नंबर एक से गुमटी नंबर दो के बीच रेलवे की जमीन पर पटरी बिछाने को लेकर दो बार अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण किये लोगों ने बुधवार तक की मोहलत मांगी थी कि वे लोग अपने से झोपड़ियां हटा लेंगे. इसी क्रम में बुधवार को रेलवे की जमीन पर से झोपड़ी बनाकर रहने वाले भागलपुर रेलवे के आइओडब्ल्यू ओपी भगत से मिल कर अपनी बात रखी. आइओडब्ल्यू ने बताया कि ये लोग मिले थे और अपनी झोपड़ियां हटाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गुरुवार से जहां-जहां से अतिक्रमण हटाया गया है उस जगह पर मिट्टी भराई व जमीन को समतल करने का काम किया जायेगा. रेल प्रशासन के अनुसार, भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच यार्ड का विस्तारीकरण होना है. यहां पर शंटिंग यार्ड बनाने की योजना है. इस होकर बरारी से स्टेशन तक गंगा का पानी लाने के लिए जलापूर्ति पाइप बिछायी जायेगी. इस मार्ग में एक लाइन बिछाया गया है, दो लाइन और बिछाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है