23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: कागज पर हुई मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग, धरातल पर पसरा है कीचड़

नाथनगर प्रखंड के बेलखोरिया पंचायत में मनरेगा योजना में लूट का खुलासा

प्रभात पड़ताल

अचरज. नाथनगर प्रखंड के बेलखोरिया पंचायत में मनरेगा योजना में लूट का खुलासा= गोविंदपुर में जिस सड़क पर सरकारी दस्तावेज में रोड बना है वहां पर लोग चल नहीं पा रहे

= योजना का बोर्ड लगा कर निकाल लिया चार लाख, 44 हजार रुपये= ग्रामीण बोले सड़क पर 10-20 डलिया मिट्टी डाल दिया और कोई काम नहीं हुआ

नमन कुमार चौधरी, नाथनगर

मनरेगा योजना में सरकारी राशि की किस कदर लूट होती है इसका एक जीता-जागता मामला सामने आया है. जिस सड़क पर हल्की बारिश में अभी कीचड़ भर गया है, उस पर सरकारी दस्तावेज में मिट्टी भराई कर ईंट सोलिंग किया बताया जा रहा है. यह मामला प्रखंड के बेलखोरिया पंचायत में सामने आया है. पंचायत के गोविंदपुर में बिना सड़क बनाये ही राशि उठा ली गयी. इसकी लिखित शिकायत गोलाहु निवासी सुनील यादव ने डीएम से की है तथा जांच की मांग की है.

पंचायत समिति योजना मद से सड़क पर हुआ है कार्य

गोविंदपुर में पंचायत समिति मद से पक्की सड़क से लक्ष्मी दास के घर तक सड़क पर मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग की योजना मनरेगा से चलायी गयी. योजना का बोर्ड सड़क किनारे लगा दिया गया है. जिसमें योजना आईडी आरसी/ 20734984, प्राक्कलित राशि 9 लाख, 71 हजार, कार्य प्रारंभ की तिथि 03 जुलाई 2024, कार्य पूरा करने का लक्ष्य छह माह, कुल मानव दिवस 1929 अंकित है. इस योजना में मजदूरी मद में करीब 4 लाख, 39 हजार रुपये, मनरेगा मेठ को 5300 यानि कुल 4 लाख 44 हजार रुपये के करीब निकासी हो चुकी है. छह माह से ज्यादा हो गये पर योजना अबतक चालू ही दिख रहा है.

सड़क पर बजबजा रहा कीचड़, आने-जाने में भारी परेशानी

धरातल पर हकीकत यह है कि सड़क पर बरसात में पूरा कीचड़ बजबजा रहा है. आमलोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. न ईंट सोलिंग हुई है और न ही मिट्टी भराई हुआ है. ग्रामीण औकत दास ने बताया कि 40 साल से रोड नहीं बना है. सिर्फ पैसा निकासी कर ली गयी. मीना देवी ने कहा घर से निकलते ही सड़क पर गड्ढा और कीचड़ मिलता है. सड़क नहीं बनी है. खाजिंदर दास ने बताया कि सड़क बनी ही नहीं है. गड्ढे में जहां-तहां 10-20 डलिया मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. मुकेश दास ने बताया कि उक्त रोड में इतना कीचड़ है कि बाइक लेकर जाना संभव नहीं है.

फर्जी मजदूर दिखाकर निकाल रहा पैसा, सिर्फ लूट है

गोविंदपुर के ग्रामीण लक्ष्मी दास जिनके घर तक योजना चली है उन्होंने बताया कि मनरेगा पीआरएस व ठेकेदार कहीं कोई काम नहीं कर रहा है. सिर्फ राशि की निकासी कर ले रहा है. मनरेगा को बंद कर इस राशि को दूसरी योजना में उपयोग किया जाना चाहिए. मजदूर के खाते पर बिना काम कराये पैसा भेजा जाता है. उसको कुछ पैसा देकर बांकी उसके नाम पर राशि पीआरएस व ठेकेदार पैकेट में रख लेते हैं.

बांध मरम्मत के नाम पर राशि निकासी मामले में अधिकारी गंभीर

बेलखोरिया पंचायत में अंधरी नदी बांध पर कुल्लो यादव के खेत से शंभू यादव खेत तक बिना बांध मरम्मत किये राशि उठा लेने व पांच साल पूरा हुए बिना नाम बदल कर योजना चलाने का मामला प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. इसके बाद जहां विभाग में खलबली है. वहीं, वरीय अधिकारी गंभीर हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो डीडीसी ने इसे गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel