नाथनगरः प्रखंड क्षेत्र में मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. जानकारी हो कि उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कंझिया, मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय भीमकित्ता, रामवती कन्या मध्य विद्यालय में संकुल स्तरीय त्रिदिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खेल के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने साइकिल व कबड्डी में उम्दा प्रदर्शन किया.
सीआरसी उच्च विद्यालय कंझिया के प्रधानाध्यापक सह संचालक प्रेम शंकर ने बताया कि साइकिलिंग 14 वर्ष बालिका में मवि भीमकिता की सोनाक्षी कुमारी प्रथम एवं उवि कंझिया की रिम्मी सेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. साइकिलिंग 16 वर्ष बालिका में उवि कंझिया की प्रगति रानी प्रथम एवं रामवती कन्या मध्य विद्यालय रामपुर की गुनगुन कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. साइकिलिंग 14 वर्ष बालक में मवि भीमकित्ता के सिद्धार्थ चौधरी ने प्रथम एवं मवि कंझिया के रौनक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी बालिका में मवि कंझिया की रूपा टीम 42 अंक के साथ विजेता रही. आज मवि भीमकिता की टीम के साथ इनका मुकाबला होगा. इसके साथ खेल के दूसरे दिन लंबीकूद बालक, दौड़ बालिका एवं क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता होगी. उद्घाटन वार्ड नंबर चार के पार्षद मनीष कुमार, गुरुकुल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार कांग्रेस के नेता शिव शंकर सिन्हा ने उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी