श्रावणी मेला-2025
शुभंकर, सुलतानगंज
श्रावणी मेला 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. बाबा धाम देवघर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं का प्रमुख पड़ाव सुलतानगंज में तैयारियां जोरों पर है. महज 10 दिन शेष रह जाने के कारण अब हर विभाग युद्धस्तर पर काम में जुट गया है. इसी क्रम में मंगलवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने विभिन्न अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि मंदिर घाट पर महिलाओं की सुविधा के लिए विशेष रूप से यूरिनल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसे ध्यान में रखते हुए दो अलग यूरिनल निर्माण का निर्देश पीएचईडी के एसडीओ को दिया गया है.अधूरी सड़क और नाले की वजह से परेशानी
निरीक्षण के दौरान यह बात भी सामने आई कि अपर रोड और अन्य मुख्य मार्गों पर नाले का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है, जिससे आमजन और श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है. निरीक्षण के क्रम में कच्चा कांवरिया पथ, अबजूगंज, फोरलेन, और शहर के मुख्य चौराहों का भी भ्रमण किया. यहां पर सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, और यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने स्थायी थाना के लिए जगह चिह्नित की. बताया कि अस्थायी थाना के निरीक्षण हेतु अलग से पदाधिकारी की तैनाती भी की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल रहेगा.अजगैवीनाथ मंदिर में स्टील रेलिंग व जिक जैक की व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को लेकर अजगैवीनाथ मंदिर में स्टील की रेलिंग और जिक जैक लगाये जा रहे हैं, जिससे लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होगी. यह कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
चार जुलाई को मंत्री के आने की संभावना
मुख्य पार्षद ने बताया कि 4 जुलाई को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन तथा जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह मेला क्षेत्र का दौरा करने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मंत्रीगण के निरीक्षण से पहले ही सभी जरूरी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा ताकि बेहतर प्रस्तुति दी जा सके. निरीक्षण के दौरान पार्षद नवीन कुमार, सुभाष कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष पोद्दार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. सभी ने कहा कि इस वर्ष कांवरियों को सभी सुविधाएं पूर्व की अपेक्षा बेहतर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है