26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bjhagalpur news. रेलवे क्रॉसिंग पर चलाया विशेष जागरूकता अभियान

अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर गुरुवार को रेलवे अधिकारियों ने सभी क्रॉसिंग पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया.

अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर गुरुवार को रेलवे अधिकारियों ने सभी क्रॉसिंग पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों और राहगीरों को गेट बंद होने पर क्रॉसिंग पार न करने की सख्त चेतावनी दी. अधिकारियों ने समझाया कि कैसे छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है. लोगों को ऐसे हादसों से होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में भी विस्तार से बताया गया. मुस्लिम कॉलेज क्रॉसिंग पर स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग गेट के नियमों का पालन न करने से अक्सर हादसे होते हैं. इससे न केवल रेल संचालन प्रभावित होता है बल्कि यात्रियों की जान-माल का भी नुकसान हो सकता है. उन्होंने जोर दिया कि ट्रेन गुजरने के बाद जब गेटमैन बूम खोले तभी सड़क पार करना सुरक्षित होता है. सीवाईएम पीके सिन्हा ने बताया कि क्रॉसिंग पार करते समय मोबाइल का उपयोग भी खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि क्रॉसिंग पार करते समय वाहन की ऊंचाई साढ़े चार मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.

क्यूआर कोड मशीन स्टीकर की कमी से हो रही थी गर्म

भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में क्यूआर कोड मशीन की जांच की गयी है. जांच में मशीन में किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी नहीं पायी गयी, बल्कि यह बिना स्टीकर के चलने के कारण गर्म हो रही थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मशीन पूरी तरह से सही है, केवल स्टीकर की समस्या है. आसनसोल से नये स्टीकर मंगाये गये हैं, जो जल्द ही आने के बाद पार्सल बुक करते समय लगाये जायेंगे. हाल ही में डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान क्यूआर कोड मशीन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाये थे, जिसके बाद इसकी जांच की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel