सुलतानगंज पंचायत के चिह्नित स्थान पर मंगलवार दूसरे दिन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर लगाया गया, जहां लोगों ने पहुंच कार्ड बनवाया. सफल कार्यान्वयन के लिए उड़नदस्ता टीम में शामिल पदाधिकारी सक्रिय थे.1238 लाभुकों का बना आयुष्मान कार्ड
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लगे कैंप में मंगलवार को 1238 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना. ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान कार्ड बनवाने में काफी रुचि देखी जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी विभाग के कर्मी को कैंप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंगलवार को जिला से आए एजीएमओ डॉ दीनानाथ, जिला अनुरक्षण व मूल्यांकन पदाधिकारी अंश कुमार के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संजीव कुमार दास ने रामसी, सन्हौला, कमालपुर, भूड़िया, बथानी सहित कई आयुष्मान कार्ड बन रहे केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को पूरे प्रखंड में मंगलवार को 44 सेंटर पर कुल 1238 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जिनका राशन कार्ड में नाम वैसे सभी उम्र के लोगों को यह कार्ड बनवा लेना चाहिए. इस कार्ड से 70 वर्ष से नीचे के लोगों का पांच लाख का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, जबकि 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का जिनका राशन कार्ड नहीं है उनका 10 लाख का स्वास्थ्य लाभ मिलता है. आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम तिथि बुधवार 28 तारीख तक है. उन्होंने पंचायत के सभी स्तर के जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों से अपील की है कि लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करें. बुधवार को सात बजे से ही सभी पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो जायेगा.दाखिल-खारिज दस्तावेज में छेड़-छाड़ का आरोप, केस दर्ज
दस्तावेज में छेड़-छाड़ कर दाखिल-खारिज करने के मामले में सीओ रवि कुमार ने सुलतानगंज थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में सीओ ने बताया है कि आवेदिका ने गलत मंशा से दस्तावेज में छेड़-छाड़ कर दस्तावेज प्रस्तुत किया है. सीओ ने सुसंगत धारा के अतंर्गत केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सीओ के आवेदन पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है