संवाददाता, भागलपुर
बिहार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष वितरण अभियान की घोषणा की है. यह अभियान 28 अप्रैल से 2 मई, 2025 तक सभी प्रखंडों में चलेगा. शिक्षा विभाग के निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) डॉ एस सिद्धार्थ के अनुसार, प्रखंड स्तर पर वितरण समारोह आयोजित किये जाएंगे, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी. वितरण प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी और एक अलग पंजी संधारित की जाएगी. वितरण समारोह की तस्वीरें भी जिलास्तर पर सुरक्षित रखी जाएंगी. सभी बीईओ को प्रतिदिन शाम 5 बजे तक वितरण की समेकित रिपोर्ट टेब्यूलेशन कार्यालय को भेजनी होगी. विभाग ने पाठ्य पुस्तकों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. यदि कोई पुस्तक गुणवत्ताहीन पायी जाती है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला मुख्यालय और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम, पटना को देनी होगी. डीईओ राजकुमार शर्मा ने भी पाठ्य पुस्तक वितरण अभियान को लेकर सभी बीडीओ को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इस अभियान का उद्देश्य नये सत्र की शुरुआत से पहले सभी छात्रों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है