22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur newsमेला स्पेशल ट्रेनों में विशेष फोर्स करेगी पेट्रोलिंग, यात्रियों की होगी कड़ी जांच

श्रावणी मेला में कांवरिया श्रद्धालुओं को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

डबलू, सुलतानगंज

श्रावणी मेला में कांवरिया श्रद्धालुओं को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मेला स्पेशल ट्रेनों और स्टेशन पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. रेल सुरक्षा पदाधिकारी (रेल एसपी) जमालपुर रमण कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को सुलतानगंज स्टेशन पर अस्थायी राजकीय रेल थाना का उद्घाटन किया गया. इस रेलवे थाने में कांवरिया की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए यात्री इस थाने का उपयोग कर सकते हैं. भागलपुर रेल थाना भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगा. स्टेशन परिसर में सुरक्षा कड़ी करने के लिए कई चेक पोस्ट और वॉच टावर बनाये गये हैं. यात्रियों और उनके सामान की जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी. ट्रेनों में गश्त करने वाले दलों की संख्या बढ़ायी गयी है, जबकि महिला पुलिसकर्मी सादे वर्दी में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों से यात्रियों को दिशा-निर्देश दिये जायेगे. रेलवे पार्किंग स्थल पर एंबुलेंस की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. रेलवे प्रशासन ने अवैध दुकानों के खुलने पर रोक लगायी है, वहीं सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात किये गये हैं. यात्रियों के लिए पीने का शुद्ध ठंडा पानी (आरओ) उपलब्ध रहेगा. रात में ठहरने वाले कांवरियाें के लिए बड़े टेंट का निर्माण किया गया है. शौचालयों की संख्या बढ़ायी गयी है और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. व्हीलचेयर की भी सुविधा उपलब्ध होगी. रेल एसपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी. रेल थाना उद्घाटन के मौके पर रेल डीएसपी मनीष यादव, अंचल इंस्पेक्टर नसीम अहमद, स्टेशन अधीक्षक गिरीश प्रसाद सिंह सहित आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel