26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. घुसपैठियों व फर्जी लोगों को आम चुनाव से बाहर करने के लिए है विशेष गहन पुनरीक्षण

नॉन इंडियन वोटर अर्थात घुसपैठियों व फर्जी लोगों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से बाहर करने के लिए निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया.

नॉन इंडियन वोटर अर्थात घुसपैठियों व फर्जी लोगों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से बाहर करने के लिए निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. उक्त बातें डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी ने बुधवार को समीक्षा भवन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही. डीएम डॉ चौधरी ने कहा कि सभी पदाधिकारी को मतदाता सूची को दुरुस्त करने को लेकर चलाये जाने वाले विशेष ग्रहण पुनरीक्षण के दौरान पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जुलाई के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम 25 जून से शुरू होकर 30 सितंबर को संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत ईन्युमिरेशन फार्म का शत प्रशित भरा जाना अनिवार्य है. ईन्युमिरेशन फार्म भरने के क्रम में संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत बीएलओ पहचान पत्र के साथ घर- घर सर्वे करेंगे तथा उस दौरान ईन्युमिरेशन फार्म वितरित कर, पुनः संग्रहित करते हुए बीएलओ एप्प के माध्यम से शत-प्रतिशत अपलोड करेगें. इसके लिए जरूरी प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं. पूर्व से एक जुलाई 1987 तक के मतदाता के लिए – मतदाता के जन्म से संबंधित प्रमाण-पत्र, एक जुलाई 1987 से दो दिसंबर 2004 तक के मतदाता के लिए- मतदाता के जन्म से संबंधित प्रमाण-पत्र एवं उनके माता-पिता में से किसी एक का जन्म से संबंधित प्रमाण-पत्र, दो दिसंबर 2004 से अबतक के मतदाता के लिए- मतदाता के जन्म से संबंधित प्रमाण-पत्र एवं उनके माता-पिता दोनों के जन्म से संबंधित प्रमाण-पत्र घर- घर सर्वे के दौरान सभी घरों में संबंधित बीएलओ अपने नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत स्टीकर चिपकाना सुनिश्चित करेंगे. मतदान केंद्र के युक्तीकरण के लिए प्रति मतदान केंद्र 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप कराया जाना है. मतदान केंद्रों के युक्तीकरण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चौधरी सभी ईआरओ एवं एइआरओ के साथ बैठक की. इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी उपस्थित थीं. वार्ड 10 में उप चुनाव 28 को, मताधिकार का जरूर करें प्रयोग डीएम डॉ चौधरी ने कहा कि नगर निगम के वार्ड 10 में उप चुनाव 28 जून को है, जबकि मतगणना 30 जून को है. मतदान 28 को सुबह सात से संध्या पांच बजे तक होगा. इसके लिए वार्ड क्षेत्र में आठ बूथ बनाये गये हैं. डीएम ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. कहा कि मताधिकार जरूर प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel