वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर से देवघर के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन को 9 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. ट्रेन का परिचालन अब 9 मई तक किया जायेगा. ट्रेन 12 से 19 अप्रैल तक के लिए चलायी गयी थी, जिसे 25 अप्रैल के लिए बढ़ाया गया. जिसके बाद सूचना जारी कर रेलवे ने बताया कि ट्रेन का संचालन 2 मई तक किया जायेगा. अब ट्रेन के संचालन को विस्तार दिया गया है. ट्रेन नंबर 03147 देवघर से दिन के 11:30 बजे चल कर दोपहर 2:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी. ट्रेन 11:45 चांदन, दोपहर 12:01 कटोरिया, 12:13 खरजौसा, 12:40 बांका, 12:52 मुरहारा, दोपहर 01:13 बाराहाट, 01:36 धौनी, 01:57 टेकानी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 03148 भागलपुर से दोपहर 3:30 बजे चल कर 03:52 पर टेकानी, शाम 04:25 पर धौनी, 04:46 पर बाराहाट, 05:08 पर मुरहारा, 05:40 पर बांका पहुंचेगी, यह ट्रेन शाम 7:30 बजे देवघर पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है