26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर समेत 13 जिलों के खेल भवन होंगे आधुनिक सुविधाओं से लैस, एसी और सीसीटीवी सहित होंगे कई कार्य

भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के 13 जिलों में निर्मित खेल भवन सह व्यायामशालाओं में अब अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जायेंगी. इसके लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है.

भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के 13 जिलों में निर्मित खेल भवन सह व्यायामशालाओं में अब अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जायेंगी. इसके लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में यह कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल), पटना द्वारा कराया जायेगा. भागलपुर खेल भवन में अब साइनेज लगाये जायेंगे, भवन को वातानुकूलित बनाने के लिए एसी लगेगा. सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे, बिजली की आपात स्थिति से निपटने के लिए जेनसेट और नियमित संचालन के लिए वार्षिक रखरखाव अनुबंध किया जायेगा. इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए बीएसबीसीसीएल ने ठेका एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन सभी जिलों के खेल भवनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और फिटनेस के लिए एक बेहतर वातावरण मिल सके.

21 अगस्त को खुलेगा टेंडर

अतिरिक्त कार्यों पर करीब 4.99 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए निविदा प्रक्रिया जारी कर दी गयी है. इच्छुक एजेंसियों के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की गयी है, जबकि तकनीकी बिड 21 अगस्त को खोली जायेगी. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर योग्य एजेंसी का चयन किया जायेगा. चयनित एजेंसी को दो माह में कार्य पूरा करना होगा.

इन जिलों में भी होंगे अतिरिक्त कार्य

भागलपुर के अलावा जिन अन्य जिलों में खेल भवन सह व्यायामशालाओं में अतिरिक्त कार्य कराये जायेंगे, उसमें रोहतास, भोजपुर, पटना, गया, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय, जमुई, खगड़िया और बांका शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel