28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता

बच्चों में मशाल प्रतियोगिता मवि दुधैला सुलतानगंज में करायी गयी. स्कूल प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता मुरारका कॉलेज के मैदान पर शनिवार को हुई.

फोटो सं- 8 बच्चों में मशाल प्रतियोगिता मवि दुधैला सुलतानगंज में करायी गयी. स्कूल प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता मुरारका कॉलेज के मैदान पर शनिवार को हुई. प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. 60 मीटर दौड़ बालक में प्रथम दिलखुश कुमार,बालिका में रासमणि कुमारी, 600 मीटर दौड़ बालक में तुलसी साह, बालिका में साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लांग जंप में नीतीश, साक्षी प्रिया, कबड्डी में दिव्यांशु, धर्मवीर, आनंद, आनंद यादव, रौनक कुमार, अंश कुमार, कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों का नाम अंतर विद्यालय खेलने के लिए संकुल को भेजा जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक व शिक्षा सेवक सुरजीत कुमार बरनाला ने प्रमुख भूमिका निभायी. विद्यालय में कुल 66 बच्चों ने अपना पंजीयन करवाया था. मौके पर काफी संख्या में बच्चे और स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.

600 मीटर रेस में भवानी व सत्यजीत, लंबी कूद में लक्ष्मी व अमन ने मारी बाजी

कहलगांव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित विद्यालय स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन मवि बरोहिया में किया गया. विद्यालय के शिक्षक डॉ विनीत रंजन के नेतृत्व में 14 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं में आयोजित प्रतियोगिता में कई प्रतिभाएं निखर कर सामने आयी. 600 मीटर रेस में भवानी कुमारी और सत्यजीत कुमार, लंबी कूद में लक्ष्मी कुमारी और अमन कुमार, साइकिलिंग में कृष्णा राज और शिवानी कुमारी तथा 60 मीटर रेस में छोटू कुमार और करिश्मा कुमारी ने बाजी मारी. कबड्डी टीम में बालक और बालिका वर्ग में चुनाव किया गया. सभी प्रतिभागियों को राजकिशोर मंडल, प्रभु नारायण सिंह, पूजा कुमारी, जियाउल हक, रीना कुमारी, नीलम कुमारी और देवेंद्र कुमार ने सहयोग किया. प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विनीत रंजन ने बताया कि यह बच्चे संकुल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहां से जीतने के बाद प्रखंड और जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel