26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news छह करोड़ों की लागत से बना स्पर नौ गंगा में विलीन

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर करोड़ों रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया स्पर संख्या नौ ताश के पत्ते की तरह देखते ही देखते गंगा नदी की तेज धारा में विलीन हो गया

जल संसाधन विभाग की ओर से इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर करोड़ों रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया स्पर संख्या नौ ताश के पत्ते की तरह देखते ही देखते गंगा नदी की तेज धारा में विलीन हो गया.

कटाव इतनी तेज गति से हुआ कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को बचाव का कोई मौका ही नहीं मिला. जानकारी के अनुसार वीरपुर के ठेकेदार मेसर्स एवरग्रीन कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से छह करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्पर संख्या नौ का जीर्णोद्धार बोल्डर क्रेटिंग के द्वारा किया गया था. गंगा नदी का जलस्तर पहली बार खतरे के निशान को पार कर घटने के क्रम में रविवार की शाम को उक्त स्पर गंगा नदी में समा गया. सोमवार की सुबह स्पर संख्या नौ पर मौजूद मुख्य अभियंता ई अनवर जमील ने बताया कि कटाव अचानक अप्रत्याशित रूप से हुआ, जिससे कटाव के समय कुछ नहीं किया जा सका. उन्होंने बताया कि मैं स्वयं रविवार की रात्रि से कैंप कर रहा हूं. स्पर के बचे भाग को सुरक्षित करने का कार्य एनसी में बालू भरी बोरियों से करवाया जा रहा है. दिन-रात फ्लड फाइटिंग कार्य के तहत कनीय अभियंताओं की मौजूदगी में कार्य करवाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार, सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार व कनीय अभियंता मौजूद थे.

दो दिनों में तटबंध खाली करने का माइकिंग कर सीओ ने दिया निर्देश, मचा हड़कंप :

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर संख्या नौ में भीषण कटाव होने के बाद सीओ गोपालपुर ने माइकिंग करवा कर तटबंध व स्परों से दो दिनों में अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया.सीओ की ओर से माइकिंग से यह भी घोषणा की गया कि स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन की ओर से बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा.

बाढ़ से निबटने को लेकर प्रशासन सतर्क, तटबंधों की निगरानी तेज

बाढ़ सुरक्षा को लेकर नवगछिया प्रमंडल में जल संसाधन विभाग पूरी मुस्तैदी है. संवेदनशील और आवश्यक स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड में बह्मोबांध की सुरक्षा के लिए जिला आपदा शाखा व वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक बाढ़ संघर्षात्मक कार्य पूरे कर लिये गये हैं. खरीक प्रखंड में गंगा नदी के बायें किनारे काजीकोरैया-राघोपुर मार्जिनल बांध के मजबूतीकरण का कार्य भी समय रहते पूरा कर लिया गया है. वर्तमान में बांध की स्थिति नियंत्रण में है.

इधर, गोपालपुर प्रखंड स्थित इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या-09 पर नदी के अत्यधिक दबाव और अंडरमाइनिंग से डाउनस्ट्रीम सैंक की तरफ करीब 60 मीटर लंबाई में स्पर सिंक हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता भागलपुर, मुख्य अभियंता कटिहार समेत अन्य वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. कटाव की तीव्रता को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधनों की तैनाती की गयी है और लगातार निगरानी की जा रही है. विभागीय पदाधिकारी क्षेत्रीय स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाये हैं, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel