जिले के एसएसपी हृदय कांत की अध्यक्षता में गुरुवार को अपराध गोष्ठी की बैठक की. उन्होंने सभी थानेदारों से कहा कि लंबित मामले का निष्पादन तेजी से करें. उन्होंने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति काे सभी थानेदार जब्त करने का प्रस्ताव बनाकर भेजें. साइबर से जुड़े अपराधाें के निष्पादन में तेजी लाये व जागरूकता अभियान चलाये. अपराध वाले जगहाें काे हाॅट स्पाॅट के रूप में चिन्हित कर गश्ती बढ़ाये. फरार अभियुक्ताें काे गिरफ्तार करने के लिए अभियान को तेज करें. पासपाेर्ट व चरित्र सत्यापन का कार्य तेजी से पूरा करें. हथियाराें के लाइसेंस व कारतूस की गंभीरता से जांच करें.उन्होंने कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश भी दिया. एसएसपी ने कहा कि पर्व-त्योहार आनेवाला है. सावन भी नजदीक है. ऐसे में कांवरियाें काे पूरी तरह सुरक्षा मुहैया कराये. मुहर्रम भी नजदीक है. इस बाबत मुस्तैदी से सभी काे काम करना है. उन्होंने कहा कि मद्यनिषेध नियमाें के तहत कार्रवाई लगातार व तेज करें. थाने पर शिकायत करने आने वालों से बढ़िया ढंग से पेश आये. उनकी समस्या को ध्यान से सुनें. एसएसपी ने कहा कि गश्ती गाड़ी काे समय-समय पर चेक करें. दियारा क्षेत्र में उत्पाद की टीम के साथ जिला की पुलिस संयुक्त रूप से मिलकर छापेमारी करे. बैठक में सिटी एसपी, सभी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधिक्षक, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है