23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एसएसपी ने किया घोघा थाना का निरीक्षण

भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने गुरुवार को घोघा थाना का निरीक्षण किया.

भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने गुरुवार को घोघा थाना का निरीक्षण किया. थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. थाना भवन के निर्माण के लिए प्रस्तावित नागदेव कीड़ा स्थल का निरीक्षण किया. वह करीब तीन घंटे तक थाना में रहे. मौके पर कहलगांव वन एसडीपीओ कल्याण आनंद व घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार व घोघा के पुलिसकर्मी मौजूद थे.

शराब के नशे में आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया रंगरा पुलिस ने शराब के नशे में एक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित रंगरा निवासी राधे मंडल है. बताया गया कि रंगरा निवासी अनिल मंगल ने थाना में आवेदन के आधार पर पड़ोसी राधे मंडल एवं अन्य के द्वारा उनके पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया था. इस संबंध में रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त राधे मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

गोपालपुर प्रखंड में स्वच्छता रैली निकाली

गोपालपुर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत में हर घर से कचरा का उठाव, सामुदायिक स्थलों की साफ-सफाई एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई डब्ल्यूपीयू पर उसका समुचित निबटान सफलतापूर्वक किया जा रहा है. बीडीओ गोपालपुर के नेतृत्व में गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता रैली के निकाली गयी. नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घर के कचरे को डस्टबिन में रखे व स्वच्छता कर्मी आपके घर के दरवाजे पर से उठा कर डब्ल्यूपीयू पर प्रोसेसिंग के लिए ले जायेंगे. वातावरण को स्वच्छ रख कर ढेरों बीमारियों से बचाने में अपना स्वच्छता शुल्क 30 रुपये प्रति माह देने की अपील ग्रामीणों से की गयी.

सड़क दुर्घटना में इंदिरा आवास सहायक जख्मी, रेफर

नारायणपुर बस स्टैंड चौक पर गुरुवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय से भवानीपुर पंचायत के लिए निकली उसी पंचायत की इंदिरा आवास सहायक आशादेवी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि महिला का सिर फट गया है. सिर में गंभीर चोट आयी है. सूचना मिलते ही सहकर्मी बूटेश कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, जीविका सुनीता कुमारी, विजय कुमार पटेल, मो शमशाद अली, अजय रविदास समेत अन्य लोग हास्पिटल पहुंचकर उनका हाल जाना. जख्मी नाथनगर टमटम चौक के प्रह्लाद प्रसाद यादव की पत्नी आशादेवी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के किसी व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर विभागीय कार्य से पंचायत जा रही थी. इस दौरान नारायणपुर बस स्टैंड चौक के पास टोटो सवार ने बाइक में धक्का मार दिया. जख्मी की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार कर उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel