24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चुनाव से संबंधित सारे कार्य शुरू करें, चुनावकर्मियों का अपडेट कर लें डाटा

आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमारी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित सभी संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से संबंधित जितने भी कार्य हैं, सभी तैयारी प्रारंभ कर दी जाये. चुनाव कर्मी, पुलिसकर्मी व एक्स सर्विसमैन का डाटा अपडेट कर लें. विधानसभावार सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करवा ली जाये. प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो पदाधिकारी सुरक्षित रखे जायें. पदाधिकारियों को पहचान पत्र उपलब्ध करा दें. हेलीपैड विधानसभावार बना लिये जायें. विस्फोटकों का पता लगाने के लिए चिह्नित दल को प्रशिक्षण दिलवा दिया जाये. मतदाता सूची अपडेट कर लें. कहलगांव एसडीओ डिस्पैच सेंटर का चयन कर लें. नवगछिया, नाथनगर व जगदीशपुर के लिए डिस्पैच सेंटर पूर्व से चिह्नित है. सुलतानगंज में भी डिस्पैच सेंटर बनाया जायेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनों का आकलन व उपलब्धता की सूची तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि विस चुनाव में पारा मिलिट्री फोर्स की संख्या अधिक रहती है. उनके लिए अधिक वाहन की आवश्यकता रहती है, इसलिए वाहन की संख्या बढ़ानी होगी. विधि-व्यवस्था के संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण कर लेने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि चेक पोस्ट का निर्धारण कर लिया जाये. साथ ही मोबाइल चेक पोस्ट रहेगा. इसके लिए एसआइटी का गठन किया जायेगा. जो वास्तव में अपराधी है, उसी से कराएं बॉन्ड डाउन डीएम ने लंबित वारंट का निष्पादन, आदर्श आचार संहिता के लंबित मामले बीएनएस की धारा 126, 129, 135 के अंतर्गत बॉन्ड डॉउन की कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जो वास्तव में अपराधी है, उसी से बॉन्ड डाॅउन करवाया जाये. जो कुख्यात अपराधी है उनके विरुद्ध सीसीए-12 में व सीसीए-तीन में प्रस्ताव थानों से आ जाये. पूर्व में जो लोग सांप्रदायिक मामले, अनुसूची जाति, अनुसूचित जनजाति के अत्याचार अधिनियम के विरुद्ध के मामलों में संलिप्त रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये. शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन करा लें. क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथ की मैपिंग कर ली जाये. जमीनी स्तर पर स्थिति देखे बिना रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करें : एसएसपी वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि शस्त्र दुकान की जांच के समय उपलब्ध गोली की भी जांच होनी चाहिए. जमा, जप्त व रद्द हथियारों की संख्या की भी सूची बना लें. जमीनी स्तर पर जाकर वास्तविक स्थिति देखे बिना किसी भी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे. यह एक टीम वर्क है, लिहाजा हर स्तर पर समन्वय रहना चाहिए. थाना अंचल स्तर पर चुनाव से संबंधित कहीं कोई मामला हो, तो उसे तुरंत निष्पादित करें. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमारी ने कहा कि जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के बीच उच्च स्तर का तालमेल रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel