भागलपुर. जिले के 256 संकुलों में तीन दिवसीय मशाल 2024 खेल की शुरुआत गुरुवार से हुई. सभी स्कूलों में अंडर 14 व अंडर 16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने कुल पांच विधा में खेल का आयोजन हुआ. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशामुंडा में कबड्डी सहित कई खेल हुए. जबकि शहर के सरयू देवी मोहन लाल बालिका इंटर विद्यालय में खेल स्पर्धाएं हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता को लेकर पत्र जारी किया है. संकुल स्तर पर चयनित 77 प्रतिभागी आगे प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. यह आयोजन राज्य के शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है