श्रावणी मेला में इस बार चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मेला की तैयारी हर स्तर पर शुरू कर दी गयी है. सोमवार को भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने अजगैवीनाथ मंदिर व मंदिर घाट, नमामि गंगे घाट सहित कांवरिया मुख्य मार्ग, कृष्णगढ़ कंट्रोल रूम, मसदी पार्किंग स्थल का जायजा लिया. अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मेला के दौरान चाक चौबंद रहने की बात कही. उन्होंने मेला में पिछले वर्ष की गयी व्यवस्था, पानी की स्थिति, घाट की स्थिति, सुरक्षा प्वाइंट की जानकारी ले कई आवश्यक निर्देश दिये. मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की होगी तैनाती एसएसपी ने बताया कि 11 जुलाई से मेला प्रारंभ हो रहा है. मेला की तैयारी क्या करनी है. पिछली बार क्या व्यवस्था की गयी थी. कहां क्या कमियां रह गयी थी, इसकी जानकारी लेने व स्थल का मुआयना करने को निरीक्षण किया. मंदिर में कैसे भीड़ का प्रबंधन करना है. वाहनों का यातायात का प्रबंध व आगे की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दियाहै.एसएसपी ने गंगा घाट पर की जाने वाली व्यवस्था का जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा में इस बार कोई कमी नहीं रहेगी. योजना तैयार कर ली गयी है. नमामि गंगे घाट पर कंट्रोल रूम बनाने की जगह को तय की गयी. एसएसपी ने निर्देश दिया कि डेडलाइन तय कर काम को शुरू करें. मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन से निगरानी की जायेगी. मंदिर, गंगा घाट पर भीड़ के लिए अनुकूल पुलिस बल का प्रबंध किया जायेगा. मेला में भीड़, यातायात व्यवस्था, पाकिंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. – सीसीटीवी कवरेज एरिया बढ़ाने का निर्देश एसएसपी ने कहा कि मंदिर सुरक्षा के लिए ऑडिट पहले भी किया जा चुका है. थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया हैं. सीसीटीवी कवरेज एरिया बढ़ाने, बल की प्रतिनियुक्ति मंदिर पर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. मेला के दौरान विशेष व्यवस्था की जायेगी. मेटल डिटेक्टर के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया गया है. मेला के दौरान कौन श्रद्धालु है, कौन श्रद्धालु भेष में कोई और है, इसकी पहचान हो जाती है, ह्यूमेट इंटेलिजेंस का इस्तेमाल व टेक्निकल इनपुट का इस्तेमाल किया जायेगा, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके. निरीक्षण में डीएसपी विधि व्यवस्था चंन्द्रभूषण, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बाथ थानाध्यक्ष केके झा, नप के सीटी मैनेजर रविश चंद्र वर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है