श्रावणी मेला- 2025= सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा पर नजर रखने के लिए रेलवे ने उठाया कदम
वरीय संवाददाता, भागलपुर
श्रावणी मेला को लेकर पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन द्वारा सुलतानगंज स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करवाने की व्यवस्था का कार्य अंतिम चरण में हैं. मेला का आयोजन 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक होगा. मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीमें इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु सतत प्रयासरत हैं. श्रद्धालुओं को निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेला अवधि के प्रत्येक दिन एक वरिष्ठ अधिकारी को सुलतानगंज स्टेशन पर तैनात किया गया है, जो सभी व्यवस्थाओं की प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे. स्टेशन निदेशक भागलपुर को मेला समन्वयक अधिकारी व सीएमआइ जमालपुर को मेला अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इन अधिकारियों द्वारा मंडल स्तर से प्रतिदिन समुचित समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है.सुलतानगंज स्टेशन पर की गयी है ये व्यवस्था
पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता प्रबंधन, जन सूचना प्रणाली व उद्घोषणाएं, रोशनी व विश्राम व्यवस्था, चिकित्सा सेवा, सुरक्षा व संचार, यात्री सहायता व भीड़ प्रबंधन, ट्रेन संचालन व सुरक्षा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है