एसटीएफ पुलिस ने एक लाख का इनामी गोपालपुर थाना के लत्तरा के कुख्यात नवीन यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार किया है. फरारी नवीन यादव शिमला के एक कंपनी में कार्य कर रहा था. नवगछिया यादव कुख्यात आरोपित छोटुआ यादव का बड़ा भाई है. नवीन यादव पर 13 आपराधिक मामले हैं. चार अप्रैल 2020 को अपराधियों ने राजधर यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी रिंकी देवी के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पत्नी ने पुलिस को बताया था कि वर्चस्व स्थापित करने के लिए गांव के ही पुरुषोत्तम उर्फ छोटू यादव, उसके पिता रामरत्ती यादव व भाई नवीन यादव अन्य आरोपित के साथ तीन बाइक से आये थे. सभी आरोपित उसके पति के साथ गाली गलौज करने लगे. आरोपित ने पति पर गोली चला दी. पति के भागने के दौरान उनकी पीठ में गोली लग गयी.वह भागकर लड्डू यादव के घर में छिप गये. आरोपितों ने उस घर के दरवाजे को तोड़ मेरे पति को गोलियों से छलनी कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. इस हत्याकांड में नवीन यादव के भाई छोटू यादव व उसके पिता रामरत्ती यादव को नवगछिया न्यायालय से सजा हो चुकी है. इस मामले में नवीन यादव फरार चल रहा था. नवीन यादव पर गोपालपुर व अकरबर नगर थाना में अलग-अलग हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. गोपालपुर थाना में डकैती की प्राथमिकी, धमदहा थाना में डकैती, कुरसेला थाना में डकैती के मामले दर्ज है. नवीन यादव पर कुल 13 मामले दर्ज है. राजधर हत्या मामले के अलावा सभी मामले में वह जमानत पर था. राजधर हत्या मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहा था. आरोपित के विरुद्ध नवगछिया एसपी ने एक लाख का इनाम का प्रस्ताव भेजा था. पुलिस मुख्यालय ने नवीन यादव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. नवीन यादव को गिरफ्तार करने वालों को एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है