22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अखाड़ा जुलूस में दो पक्षों में चली लाठियां, दो गंभीर रूप से जख्मी

मुहर्रम के पहलाम पर रविवार सुबह उस्तू गांव में निकाले जा रहे अखाड़ा जुलूस में हिंसक झड़प हो गयी.

लोदीपुर थाना क्षेत्र उस्तू गांव में मुहर्रम के पहलाम पर रविवार सुबह उस्तू गांव में निकाले जा रहे अखाड़ा जुलूस में दो पक्षों में विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गयी. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने की सूचना है. इस घटना में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से लोदीपुर पुलिस ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया.ज़ख्मियों की पहचान उस्तू गांव के मो सनाउल्लाह (30) और मो मुकीम (50) के रूप में हुई है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव के दबंग मो अफगान उर्फ आर्यन ने अपने 10–12 समर्थकों के साथ जुलूस पर अचानक हमला कर दिया. विवाद की शुरुआत जुलूस के रास्ते को लेकर हुई. हमले के बाद दोनों तरफ से लाठियां चलने लगीं, जिससे जुलूस में अफरा-तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाठी डंडे के साथ गोली की आवाज सुनाई पड़ रही है. पुलिस पक्ष का आरोप है कि अफगान के पक्ष के लोगों ने फायरिंग की. मो अफगान का कहना है कि जुलूस में शामिल कुछ लोग मंदिर के पास डीजे पर आपत्तिजनक ऐलान कर रहे थे. जब उन्होंने विरोध कर जुलूस को वहां से आगे बढ़ाने को कहा, तो उन पर हमला कर दिया गया. दो दिन पूर्व भी उनके घर पर हमला किया गया था, जिसकी सूचना मैंने लोदीपुर पुलिस को दे दी है. सूत्रों की माने तो यह लड़ाई बालू उठाव और पासिंग को लेकर है. कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति है. लोदीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि ताजिया जुलूस में दो पक्षों में मारपीट हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel