वरीय संवाददाता, भागलपुर
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने आसपास के इलाकों के लोगों इस बारे में जानकारी ली. इंस्पेक्टर ने क्षेत्र लोगों से अपील की कि सभी लोग चौकस रहें और इस तरह की घटना करने वालों की जानकारी दें. घटना की जानकारी हावड़ा मालदा डिवीजन के वरीय पदाधिकारी को दी गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सिर्फ एक खिड़की का शीशा क्रेक किया है. इस घटना के बाद इस रेल खंड में गश्ती तेज कर दी गई है. बता दें कि इस ट्रेन में पहले भी पत्थरबाजी की घटना हो चुकी है. यह भी उल्लेखनीय है रेलवे की ओर से पटरी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को कई बार इस बाबत जागरूक किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है