26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. लॉ कॉलेज को एफिलिएशन का इंतजार, नामांकन के लिए विद्यार्थी लगा रहे चक्कर

टीएनबी लॉ कॉलेज में नये सत्र 2025-28 में नामांकन को लेकर संशय बना है. कॉलेज को नये सत्र के लिए एफिलिएशन का इंतजार है.

टीएनबी लॉ कॉलेज में नये सत्र 2025-28 में नामांकन को लेकर संशय बना है. कॉलेज को नये सत्र के लिए एफिलिएशन का इंतजार है. दूसरी तरफ पूर्ववर्ती क्षेत्र का यह इकलौता लॉ कॉलेज है, जहां कम खर्च में छात्र-छात्राएं लॉ की पढ़ाई करते हैं. ऐसे में नामांकन को लेकर प्रतिदिन दूर-दराज के छात्र-छात्राएं कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं को नामांकन से संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है.

120 विद्यार्थियों का पूर्व में लिया गया है नामांकन

कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार बार काउंसिल ऑफ इंडिया से सत्र 2024-27 के तहत नामांकन के लिए अनुमति मिली थी. इसी के आधार पर कुल 120 सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया था. हालांकि, पांच वर्षीय लॉ कोर्स को लेकर काउंसिल से नामांकन से संबंधित एफिलिएशन नहीं दिया गया है. काउंसिल ने पहले ही पत्र जारी कर कॉलेज प्रशासन को पांच वर्षीय लॉ कोर्स के लिए मानक के अनुरूप 40 से अधिक शिक्षकों की तैनाती करने के लिए कहा है.

छात्रों ने कहा- बाहर के कॉलेजों में ज्यादा खर्च करना पड़ता

लॉ कॉलेज में नामांकन की जानकारी लेने आये नवगछिया के संतोष कुमार, सुलतानगंज के सौरभ कुमार व अररिया से आये कुमार मयंक ने बताया कि टीएनबी लॉ कॉलेज में संचालित तीन वर्षीय कोर्स में छह सेमेस्टर की पढ़ाई होती है. पूरी पढ़ाई 25 से 30 हजार के अंदर में हो जाती है. जबकि मुंगेर, पटना आदि जगहों पर लॉ की पढ़ाई करने पर काफी ज्यादा खर्च होता है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण भागलपुर में ही लॉ की पढ़ाई करने का पूरा प्रयास रहता है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज की तरफ से बताया जा रहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अबतक एफिलिएशन नहीं मिला है. वहां से मान्यता मिलने पर ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी. ऐसे में कॉलेज से लौट कर जाना पड़ा रहा है.

एफिलिएशन के लिए दिसंबर में जमा हुआ है फीस – प्रभारी प्राचार्य

लॉ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि नये सत्र को लेकर दिसंबर में ही कांउसिल में फीस जमा कराया गया है, ताकि एफिलिएशन से पूर्व कॉलेज की भौतिक जांच की प्रक्रिया पूरा हो सके. काउंसिल से इस दिशा में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. बताया कि दो दिन पहले फिर से बार काउंसिल ऑफ इंडिया को अनुरोध पत्र भेजा गया है. वहां से मान्यता मिलने पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि नामांकन को लेकर प्रतिदिन छात्र-छात्राएं जानकारी लेने पहुंच रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel