मारवाड़ी कॉलेज में पेंडिंग रिजल्ट को लेकर मंगलवार को विद्यार्थी उग्र हो गये और हंगामा के साथ तोड़फोड़ की. छात्रों के समर्थन में छात्र युवा शक्ति ने विरोध-प्रदर्शन कर कॉलेज को बंद कराया. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. आंदोलित छात्रों व कॉलेज प्रशासन के बीच मामले को लेकर वार्ता हुई. इस दौरान करीब दो घंटे तक कॉलेज में अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं स्टॉफ रूप में भी तोड़फोड़ की गयी. दरअसल, स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा में शामिल होने के बाद कॉलेज की तरफ से विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखाया गया था. जिस कारण सभी का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. छात्रों ने कहा, इंटरनल परीक्षा में थे उपस्थित
कॉलेज के छात्र कृत कृष्णा ने बताया कि सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन में इंटरनल की परीक्षा दी, लेकिन कॉलेज ने अनुपस्थित कर दिया. इससे रिजल्ट पेंडिंग है. इस बाबत स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन की परीक्षा में फिर से इंटरनल परीक्षा दी, तो कॉलेज ने फिर से अनुपस्थित दिखाया. ऐसे में उन्हें सेमेस्टर वन में फेल कर दिया गया. मामले को लेकर कॉलेज व विवि का चक्कर लगाते रहे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मामले को लेकर गंभीर आरोप भी लगाया है. छात्रों ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित कार्यालय में आवेदन लेकर पहुंचे, तो उन्हें अपमानित कर धमकाया गया. कर्मियों द्वारा कहा गया कि जो करना है करो, जहां जाना है जाओ. 200 छात्रों को धरना पर बैठा दो, कुछ नहीं होने वाला है.
कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से मांगा आवेदन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है