बीए समेस्टर का परीक्षा फार्म भरने में छात्र-छात्राओं से ज्यादा फीस वसूलने को लेकर सोमवार को ताड़र कॉलेज ताड़र में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा व प्राचार्य कक्ष के सामने धरना पर बैठ गये. अपनी मांगो को मजबूती से रखने लगे. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कहा कि सब कॉलेज में फार्म भरने में 700 रुपये ले रहा है. इस कॉलेज में 2250 रुपये वसूला जा रहा है. आठ समेस्टर का कोर्स होता है. कोर्स पूरा करने में काफी पैसे खर्च हो रहे हैं. कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना सन्हौला पुलिस प्रशासन को दी. मौके पर सन्हौला पुलिस कॉलेज परिसर पहुंची और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को शांत कराया. कॉलेज प्राचार्य ने सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की फीस की राशि को 2250 रुपये को कम कर 1400 रुपये वही एसटी एससी छात्र-छात्राओं के 2050 रुपये फीस को कम कर 1200 रुपये कर आगामी सभी समेस्टर का भुगतान कर फार्म भरने की अनुमति दी तब आक्रोशित छात्र-छात्राएं शांत हुए. प्रचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला कॉलेज में 75 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति है. बहुत अभ्यर्थी का 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं है और विवि ओर कॉलेज शिक्षण शुल्क, एनसीसी, एनएसएस पर लगने वाली फीस जोड़ कर यह राशि छात्र-छात्राओं से ली जा रही है. जोड़ कर देखा जाय तो कम ही है. फिलहाल राशि को कम कर अभ्यर्थियों को फार्म भरने की अनुमति दी गयी है.
भूमिहीनों के पुनर्वास को लेकर माले का धरना
खरीक प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गरीब-भूमिहीन दलित-महादलित परिवारों के पुनर्वास को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.धरना में खरीक बीडीओ ने पार्टी के पांच प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन खरीक सीओ की गैरमौजूदगी से वार्ता विफल रहा. भाकपा माले के बैनर तले बेघर भूमिहीनों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. धरना में विनोद मलिक,उर्मिला देवी, कविता देवी, सुधा देवी, निर्मला देवी, रिंकू देवी, मंजू देवी, कंचन देवी, कलावती देवी, रिंकू मुनि, वकील ऋषिदेव, सुधीर दास, संतोष दास सहित सैकड़ों भूमिहीन माले कार्यकर्ता व बेघर लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है